
शेखपुरा: शराब बेच रही थी महिला हुई गिरफ्तार
शेखपुरा न्यूज़
पुलिस ने छापामारी कर एक महिला कारोबारी के पास से पांच लीटर देसी शराब बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी में जमालपुर के एक घर से महिला कारोबारी मंदाकिनी देवी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके घर से बोतल में रखा पांच लीटर देसी शराब पाया गया।
पियक्कड़ गिरफ्तार
नगर क्षेत्र से सटे अबगील गांव में ग्रामीणों ने एक पियक्कड़ को उत्पाद विभाग के हवाले किया। ग्रामीणों ने बताया कि ललीत मांझी शराब के नशे में गांव में हंगामा कर रहा था। लोगों के मना करने पर वह और भी गुस्सा हो कर हमला कर रहा था। ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस और प्रशासन पर सूचना के बाद भी काफी बिलम्ब से पहुँचने का आरोप लगाया। गांव के महादलित टोला में उसके तांडव बहुत देर तक जारी रहा। बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया।