
शेखपुरा।
सोमवार को सदर प्रखंड के गबय गांव स्थित मुशहर टोला के सामुदायिक भवन में विशेष शिविर लगाकर ग्राम स्वराज योजना के तहत मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे फेज का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
इस मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के विशेष टीकाकरण शिविर का विधिवत उद्घाटन सदर पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह , गबय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवम पूर्व मुखिया भोला महतो , स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ विशेष कुमार, डब्लू एचओ के राज्य प्रतिनिधि डॉ निहार ,स्वास्थ्य प्रबन्धक धर्मवीर चौधरी, बीसीएम प्रभात पांडेय , आयुष चिकित्सक डॉ राकेश कुमार , एएनएम गायित्री कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
इस बाबत पीएचसी प्रभारी ने बताया कि दूसरे फेज में प्रखण्ड के 50 गाँव मे विशेष शिविर लगाया जा रहा है। सोमवार के दिन गबय सहित 17 जगहों पर शिविर का अयोजन कर डेढ़ सौ शिशुओं एवम गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार का टीका देकर टीकाकृत किया गया।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में 120 शिशुओं एवम 30 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य था। जिसे शत -प्रतिशत पूरा किया गया। सोमवार को बादशाहपुर, औंधे, विहटा, कामता, मंदना, धर्मपुर, पूरनकामा, फरीदपुर, पैन, दुल्लापुर, सुरदासपुर, वाजिदपुर, गबय तथा हथियावां में शिविर लगाकर बच्चों एवम गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया गया।