
शेखपुरा।
कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में सोमवार को वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में गुल्ली राम और सुनील राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों अभियुक्त नामजद बनाए गए थे।
बता दें कि सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। उधर पुलिस कप्तान दयाशंकर के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाकर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जिसमें कुल 20 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।