
शेखपुरा
उत्पाद विभाग की टीम ने शेखपुरा सदर प्रखंड के पथलाफाड़ मोड़ से 31 बोतल विदेशी शराब के साथ कारे गांव निवासी काला यादव को गिरफ्तार कर लिया।
सभी शराब विदेशी है और 750 एमएल की बोतल है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर युवक की गिरफ्तारी हुई।
युवक लगातार विदेशी शराब की बिक्री कर रहा था तथा फोन कॉल पर होम डिलीवरी भी करता था। गिरफ्तार युवक को इसकी भनक भी नहीं लगी और उत्पाद विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया।