
पेंशनधारियों को राहत। कैंप में लिया जाएगा लाइफ सर्टिफिकेट। डीएम ने दिया निर्देश
शेखपुरा।
जिले के पेंशनधारियों के लिए डीएम योगेंद्र प्रसाद सिंह ने राहत पहुंचाते हुए कैंप लगाकर लाइफ सर्टिफिकेट लेने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने यह निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है।
10 जुलाई तक लगेगा कैंप
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने प्रखंड अथवा पंचायत स्तर पर कैंप लगाना है जहां पंचायत सचिव, विकास मित्र पेंशनधारियों का आधार कार्ड का सत्यापन करेंगे एवं मौके पर ही लाइफ सर्टिफिकेट के साथ सहमति पत्र भी बना दिया जाएगा।
आधार है जरूरी
जिला अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार यदि पेंशनधारी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह तत्काल प्रखंड परिसर में जाकर आधार पंजीयन केंद्र पर अपना आधार का पंजीयन करा लें और उनका लाइफ सर्टिफिकेट आधार पंजीयन संख्या के आधार पर ही बना दिया जाएगा। जिले के पेंशनधारियों को इससे बड़ी राहत मिलने की संभावना है। इसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।