
अधिकारी पति पत्नी में सामंजस्य नहीं, कुशल युवा कार्यक्रम में गिरा जिला का रैंक, डीएम की गिरी गाज
शेखपुरा!
श्री योगेंन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के आदेश के आलोक में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, शेखपुरा के लीना कुमारी प्रबंधक, एवं विकास कुमार एवं जयश्री चोरमा सहायक प्रबंधक के कार्यकलापों की तीन सदस्यीय समिति के द्वारा जांच कराई गई। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया।
जांच समिति में विजय शंकर जिला योजना पदाधिकारी, सत्येंन्द्र त्रिपाठी जिला अल्प संख्यक पदाधिकारी एवं प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी में शामिल थे।
जांच प्रतिवेदन में उन्होनें उल्लेख कियें है कि प्रबंधक एवं दोनों सहायक प्रबंधक जो पति-पत्नी है के बीच सामंस्य का अभाव है। इससे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का कार्य ससमय नहीं किया जा रहा है। इससे जिले के युवा विद्यार्थियों/युवातियों का कार्य सफर कर रहा था। इनकी बीच आपसी तालमेल का अभाव है।
सहायक प्रबंधक अपने मन के मुताबिक कार्य करते हैं। प्रबंधक की बातों को दोनों सहायक प्रबंधक अनदेखा करते है।
जिलाधिकारी के आदेश पर प्रबंधक एवं दोनों सहायक प्रबंधक को कार्य में लापरवाही करने एवं जिले के रैंकिग को पीछे करने हेतु कड़ी चेतावनी के साथ उनके मानदेय में 20 प्रतिशत की राशि कटोैति करने का आदेश दिया गया है।
तीनों में सामस्य के अभाव है इसके लिए एक का यहां से स्थानांतरण करने की कार्रवाई के लिए लिखा गया है।