
बरबीघा।
मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा दैनिक जमा योजना के लिए एजेंट की बहाली निकली है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति बरबीघा थाना के बगल में कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभाकर सिंह से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
इसकी जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने बताया कि दैनिक जमा योजना के लिए कॉपरेटिव बैंक के द्वारा चयनित किए गए व्यक्तियों को नियमानुकूल कमीशन देय होगा। इसके लिए मापदंड तथा अन्य जानकारी के लिए बैंक से इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं।