
स्थापना दिवस पर नीली रौशनी से जगमग करेगा शेखपुरा, डीएम ने बैठक
शेखपुरा।
जिला स्थापना दिवस 31 जुलाई को जिला नीली रौशनी से जगमग करेगा। इसको लेकर समीक्षा बैठक में सारे रूप रूपरेखा तय कर दी गई। समीक्षा बैठक में DM ने सभी को आवश्यक निर्देश दिए।
इस बैठक एसपी दयाशंकर, डीडीसी निरंजन कुंर झा, अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा, जवाहर लाल सिन्हा सहित बड़ी संख्या में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया की स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा।
इसके पूर्व 30 तारीख को कई प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस खेलकूद के विजेता को स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा। स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। स्कूली बच्चो के बीच स्वच्छता को लेकर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।