
शेखपुरा।
शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम के औचक निरीक्षण में स्कूल से गायब रहने वाले गुरुजी तथा स्कूलों में कुव्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करने के लिए स्पष्टीकरण जारी कर दिया है।
स्पष्टीकरण में अनियमितताओं की जिक्र की गई है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव के स्कूल से स्कूल टाइम से पहले छुट्टी देने का मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है।
जबकि गगौर स्कूल में एक शिक्षक को छोड़ बाकी सभी के गायब रहने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसी तरह कोरमा, अबगिल, मानपुर सहित अन्य विद्यालयों में कई तरह की अनियमितता पाए जाने पर प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
साथ ही साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ और बीईओ को लगातार स्कूलों औचक निरीक्षण का निर्देश दिया है।