
शेखपुरा।
शेखपुरा जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी स्वयं नगर क्षेत्र के तीन मोहानी मोड़ पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने हेलमेट नहीं पहनने वालों का चालान भी काटे तथा साथ ही साथ उन्हें अपनी जान की सुरक्षा को लेकर हेलमेट लगाने की अपील भी की।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि आम लोगों को जागरुक कर हेलमेट पहनने की अपील करने की जरूरत है। लोगों में हेलमेट नहीं पहना साहस और गर्व की बात समझी जाती है जबकि वह उनके जान पर खतरा होता है। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चालान काट कर राजस्व भी जमा किया गया।