
सात निश्चय योजना में पिछड़ने से डीएम नाराज, पूछा स्पष्टीकरण
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
सात निश्चय योजना में शेखपुरा जिला के पिछड़ने पर जिला अधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों से शो कॉज नोटिस दिया है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी ने दी।
जिला अधिकारी के द्वारा जारी शो कॉज नोटिस में जिला पंचायती राज पदाधिकारी से कहा गया है कि बार-बार निर्देश के बाद भी हर घर नल का जल और पक्की गलियों नालियों की योजना में प्रगति नहीं देखी जा रही है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि आपके द्वारा योजनाओं की सही से निगरानी नहीं की जा रही और इससे इसका सही क्रियांवयन नहीं हो रहा। इसी की वजह से जिला पिछड़ा रहा है। सात निश्चय योजना के सही क्रियान्वयन नहीं होने से जनता को विकास का लाभ नहीं मिल रहा है। तीन दिनों के भीतर इसका जवाब दें।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में भी पिछड़ा जिला
शेखपुरा जिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 25वां स्थान तथा स्वयं सहायता भत्ता में 32 वां स्थान रहने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद के मैनेजर से स्पष्टीकरण पूछा है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण में इस पर जवाब मांगा गया। है। बता दें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता भत्ता भी मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के द्वारा ही संचालित है।