
दारू पीकर कर रहा था हंगामा किसी ने कर दिया पुलिस को फोन…जेल
बरबीघा/शेखपुरा।
बरबीघा थाना पुलिस ने शहर के गोला पर मुहल्ला में शराब पीकर नशे में हुड़दंग मचा रहे एक पियक्कड़ सोनी कुमार को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार युवक सत्यनारायण साव का पुत्र बताया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया।
उधर उत्पाद विभाग की एक टीम ने कोरमा थाना क्षेत्र के अगविल चाडे गाँव के सड़क किनारे रखे 15 लीटर की मात्रा में चुलाई शराब बरामद करने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर कारोबारी निकल भागने में सफल हो गए।
छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने किया। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध अभियोजन अंकित किया गया है।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -