
शेखपुरा।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं विपक्षी दलों के द्वारा बिहार बंद के आह्वान और राजद के मिले समर्थन के बाद शेखपुरा में भारतीय कम्युनिस्ट के लोगों ने स्टेशन रोड को जाम कर दिया। जाम कर रहे लोग मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में न्याय की मांग कर रहे हैं।
स्टेशन रोड जाम करने के लिए उतरे सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे, सीपीआई माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, कमलेश कुमार मानव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हैं। उधर सभी लोग शेखपुरा स्टेशन पर रेल रोको अभियान की भी तैयारी में लगे हुए हैं।