
बैंक में बुजुर्ग से तीस हजार छीन का भाग गया उचक्का, बाहर खड़ी पुलिस को नहीं लगीं भनक..
बरबीघा।
बरबीघा के बैंक ऑफ इंडिया से पैसा जमा करने आये सुगिया निवासी बुजुर्ग राधे पासवान से 30000 ने छीन लिया।
राधे पासवान अपनी बेटी की शादी के लिए भैंस बेच कर यह राशि जमा कराने के लिए बैंक आए हुए थे।
दिनदहाड़े घटी घटना से लोगों में भय व्याप्त है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा कराने के लिए आए हुए थे तभी एक युवक उनको पैसा जमा करने में मदद करने की बात कह कर पर्ची भरने लगा और उनका पैसा झपट कर भाग गया।
बैंक के बाहर खड़ी रह गई पुलिस
बैंक के अंदर से झपट्टा मारकर उचक्का बुजुर्ग से ₹30000 की राशि छीन कर भाग गया वही बैंक के बाहर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस बैंक के बाहर ही खड़ी थी और उचक्के बैंक से पैसा छीनकर भागने में सफल रहे।
बुजुर्ग के द्वारा थाने में आवेदन दी गई है और पुलिस बैंक ऑफ इंडिया पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए पहुंची परंतु शाखा प्रबंधक के नहीं रहने की वजह से सीसीटीवी फुटेज कोई दिखाने वाला नहीं है इसलिए घटना के बाद पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगी है।