
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
अपहरण के एक और मामले को शेखपूरा पुलिस ने त्वरित निष्पादन कर अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया। बच्चे के अपहरण की प्राथमिकी सुबह में दर्ज कराई गई थी और शाम में पुलिस ने अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया।
लखीसराय से हुआ बरामद
अपहृत बच्चे को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से उसके फूफा के यहां से ही बरामद किया गया। पुलिस कप्तान दयाशंकर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन अपहरण में किसी रिश्तेदार के शामिल होने के शक के आधार पर किया और लगातार अपहृत किए गए बच्चे के रिश्तेदार से पूछताछ के बाद इसका खुलासा हो सका और शाम तक पुलिस ने बच्चे को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से बरामद कर लिया।
आर्यन का हुआ था अपहरण
बता दें कि नगर के खांडपर रूपनी पोखर मोहल्ला निवासी मधु देवी के चार वर्षीय पुत्र आर्यन का अपहरण कर लिया गया था। इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।