
बरबीघा।
बरबीघा थाना क्षेत्र के बभनबीघा गांव में शनिवार की रात्रि में तेज रफ्तार कार नहर में पलट गई। 10 फीट गहरे नहर में कार के पलटने से बभनबीघा गांव निवासी चालक मयंक कुमार एवं उसका एक साथी गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
गंभीर अवस्था में ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चालक के नशे में होने तथा तेज रफ्तार कार के संतुलन बिगड़ जाने की वजह से हादसा हुआ। हादसे की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए।