
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
उत्पाद विभाग ने बरबीघा थाना क्षेत्र के अहियापुर से भारी मात्रा में अंगेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मुर्गा फार्म के आड़ में शराब का कारोबार कर रहे कारोबारी से 102 बोतल शराब बरामद किया गया।
किसान बेचता था शराब
कारोबारी बिजय सिह अहियापुर का ही रहने वाला है। वह अपने मुर्गा फार्म में छिपाकर शराब रखता था। ऊंचे दाम पर इसकी बिक्री कर रहा था। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
मिली 102 विदेशी शराब
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ने बताया कि उतपाद दारोगा शिवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बल ने सूचना प्राप्त मुर्गा फार्म को घेर लिया। कारोबारी बिजय सिह वहां से भागने का भी प्रयास किया। तलाशी में उसके मुर्गा फार्म से नामी अंग्रेजी शराब के 750 मिली के 06 बोतल और 180 मिली के 96 बोतल शराब बरामद किया गया।
गिरफ्तार कारोबारी को बरामद शराब के साथ यहां। लाया गया। सघन पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पिछले दिनो उत्पाद व पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से शराब के बडे बडे खेप बरामद करने में सफलता पाई है।
1 Comment
Comments are closed.
very nice
keep it Up