बरबीघा: 228 बोतल विदेशी शराब बरामद

शेखपुरा। न्यूज़ ब्यूरो
बरबीघा नगर के शेरपर गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 228 बोतल में विदेशी शराब बरामद किया। मौके से एक वैगनआर कार भी जप्त कर लिया।
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ने बताया कि उत्पाद विभाग को
गुप्त सूचना मिली कि शेरपर गांव में मुसहरी टोला के पास शराब लायी जा रही है।
इसी सूचना पर अवर निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई जिसमें 228 बोतल विदेशी शराब एक वैगनआर कार से जप्त की गई। मामले में प्रथमिकी दर्ज की गई है।
बरामद शराब
750 एमएल 34 बोतल ब्लू रिबन
750 एमएल 110 बोतल ऑफिसर चॉइस
750 एमएल 84 बोतल पार्टी टाइम
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -