कौन है क्रूर हत्यारा: क्रूरता से अज्ञात युवक की हत्या

कौन है क्रूर हत्यारा: क्रूरता से अज्ञात युवक की हत्या
शेखोपुरसराय
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय में लगातार लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है। पहले भी हत्या कर लाश को फेंके जाने का मामला सामने आया है। उन मामलों में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। वहीं मंगलवार की सुबह भी शेखोपुर सराय थाना के पांची गांव में एक 25 वर्षीय युवक की क्रूरता पूर्वक से हत्या करके लाश को खेत में फेंक देने का मामला सामने आया है।
युवक की पहचान अभी नहीं हो रही है । इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि गांव के खेत में लाश को देखा गया। लाश के चेहरे को क्रूरता पूर्वक कुचल दिया गया है। आंखें भी फोड़ दी गई है। पहचान छुपाने के लिए यह किया जा सकता है। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस लाश को बरामद कर थाने ले आई है।
पहले भी मिली है लाश
यहां लौंडा नाच और ओझा गुणी करने वाले व्यक्ति की मिली लाश, मच गया हड़कंप
हत्या का सिलसिला जारी
http://sheikhpuranews.com/sensation-due-to-unidentified-womans-corpse-found-in-the-farm/