तरंग खेल प्रतियोगिता गांव में बच्चे दिखा रहे अपना दम

बरबीघा ।
तरंग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन को कुसेडी संकुल संसाधन केंद्र में किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खालिद अंसारी ने किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर रेस में रुपेश, पिंजरी, 200 मीटर में विक्रम कुमार डुमरी, 400 मीटर में कमलेश कुमार कुसेरी, लंबी कूद में नीतीश कुमार डुमरी, ऊंची कूद में विक्रम कुमार पिंजरी, रिले दौड़ में रोहित, भूषण इत्यादि प्रथम रहे।
बालिका वर्ग
बालिका वर्ग में चंदा कुमारी कुसेरी, रोशनी कुमारी कुसेरी, फूल कुमारी पिंजरी, डिंपल कुमारी, नीलम कुमारी डुमरी और रिले दौड़ में सृष्टि, राधा, लक्ष्मी, जूली प्रथम स्थान हासिल किया।
सभी को जिला स्तरीय खेल के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर आफताब आलम, शिक्षक सुभाषनी कुमारी, दामोदर कुमार, सूर्यकांत कुमार, कौशल कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार इत्यादि मौजूद थे।