नदी में डूबे बच्चे के लाश की तलाश में प्रशासन का कोई इंतजाम नहीं , ग्रामीण जुटे हैं तलाशी में

बरबीघा।
जयरामपुर थाना में क्षेत्र के काशीबीघा गांव में नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद 15 घंटे से अधिक हो जाने पर भी लाश की तलाश नहीं हो सकी है। ग्रामीण रात भर लाश को तलाशते रहे। सुबह से भी लाश की तलाश में जुट गए हैं जबकि पुलिस और प्रशासन के पास लाश की तलाश की कोई इंतजाम नहीं है।
https://youtu.be/aOLojRD7Rss
बता दें कि मंगलवार की शाम 4 बजे जयरामपुर थाना क्षेत्र के काशीबीघा गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी की 10 वर्षीय पुत्री बॉबी कुमार की मौत नदी में डूबने से हो गई। बेबी मंगलवार की शाम खेलने के क्रम में नदी में गिर गई तथा उसकी शव को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -