दिल्ली में आयोजित बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में कन्हैया ने मारी बाजी

- दिल्ली में आयोजित बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में कन्हैया ने मारी बाजी
- कन्हैया ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में बाजी मारी
लोगों में खुशी की लहर दौड़ गईगांव के लोगों के द्वारा कन्हैया को बधाई दियाशेखपुराअलग-अलग तरह के शौक और अलग-अलग तरह के खेल युवाओं को प्रभावित करता है। इसी तरह में एक बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता भी है। जिसमें युवाओं का काफी रुझान बढ़ा है। जिम में जाकर बॉडी बनाना और प्रतियोगिता में बाजी मारना युवाओं का शगल बन गया है ।इसी तरह के प्रतियोगिता में शेखपुरा का बेटा कन्हैया ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में बाजी मारी है और पुरस्कार जीतने में सफलता हासिल की है।इस संबंध में कन्हैया कुमार ने बताया कि दिल्ली में मिस्टर और मिस इंडिया बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के रेवता गांव निवासी कार्तिक महतो के पुत्र कन्हैया कुमार ने सफलता प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। अतिथियों के द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर उसे सम्मानित किया गया है। गांव में यह खबर आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और गांव के लोगों के द्वारा कन्हैया को बधाई दिया जा रहा है।
Share on:
WhatsAppइस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
add a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -