विधान परिषद में गूंजा कैथवां के जर्जर सड़क का मामला!Sheikhpuranews.com ने सबसे पहले उठाई थी आवाज।

शेखपुरा।
Sheikhpuranews.com पर कैथवां गांव के युवाओं के द्वारा लगाए गए पोस्टर की खबर सबसे पहले प्रमुखता से उठी वही आवाज अब बिहार विधान परिषद में भी गूंजने लगी। इसको लेकर छपरा से विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने सवाल उठाए हैं। वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा सवाल उठाते हुए पूछा गया कि जर्जर सड़क है अथवा नहीं और कब तक निर्माण होगा। इसके जवाब ग्रामीण विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना 2018-2019 में इस सड़क के निर्माण को चयनित कर लिया गया है तथा इसका डीपीआर भी बनकर तैयार हो चुका है। अब शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।
मोबाइल से संपर्क किए जाने पर sheikhpuranews.com को विधान पार्षद ने बताया कि जनहित में इस समस्या को उनके द्वारा उठाया गया है।
बता दें कि कैथवां चौपाल से जुड़े युवाओं ने गांव के चौराहे पर गांव में विकास नहीं होने की बात उठाई थी तथा पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का स्वागत नहीं करने की बात कही थी। जिसके बाद इस मामले को भारी तुल मिला था।