इंटर की कॉपी फिर से जांच करने की मांग को लेकर धरना

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
शेखपुरा कलेक्ट्रेट के पास स्टूडेंट फेडरेशन से जुड़े छात्रों के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। यह धरना इंटर की रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत को लेकर दिया गया। स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने इस मौके पर कहा कि इंटर की रिजल्ट बहुत ही गलत तरीके से दी गई है जिससे लाखों छात्रों का भविष्य अंधेरे में चला गया है।
फिर से कॉपी जांच की मांग
छात्रों ने कहा कि इंटरमीडिएट की कॉपी को फिर से जांच करनी चाहिए और तत्काल फिर से रिजल्ट जारी करना चाहिए। यह युवाओं के भविष्य का सवाल है और बिहार सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ तो बिहार सरकार युवाओं के हित चिंतक बनती है वहीं दूसरी तरफ युवाओं के भविष्य से खेल रही है। बड़ी संख्या में कॉपी जांच में गड़बड़ी हुई है और इसकी जांच भी होनी चाहिए।
मौके पे छात्र नेता विक्रम पटेल, मनीष कुमार, सनी कुमार, छोटू कुमार, अजीत कुमार, धीरज कुमार, राकेश कुमार, आकाश कुमार, मृत्युंजय कुमार, आनंद कुमार, अरविंद कुमार, आनंद, सुमित कुमार, राजू शर्मा, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, अमित कुमार, महाशय कुमार, मनोहर कुमार, सोनी, मनीष प्रसाद, संदीप कुमार, विक्की कुमार, नितेश कुमार, राजा कुमार, शिव शंकर कुमार, राजबल्लभ कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।