Cricket: कटारी ने कोरमा को 58 रन से हराकर फाइनल मुकाबला जीता

शेखपुरा। रंजीत कुमार हरित्र
शेखपुरा सदर के कोरमा में चल रहे क्रिकेट मुकाबले के फाइनल मैच में कटारी की टीम ने कोरमा को टीम को 58 रन से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। एकतरफा हुए इस मुकाबले में कटारी की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन की। टॉस जीतकर कटारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 139 रन बनाए। जवाब में खेलने के लिए उतरी कोरमा की टीम ने मात्र 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मैन ऑफ द मैच भोलू तथा मैंन ऑफ़ द सीरीज धीरज को मिला।
राजद नेता विजय सम्राट विनर टीम को कप देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को पूर्व राजद जिला अध्यक्ष राजनीती सिंह ने कप देकर सम्मानित किया। मौके पर गगौर पंचायत मुखिया रामानुज सिंह टीम के अन्य खिलाडी को सम्मानित किया। बेस्ट अंपायर के रूप में कुमार गौरव, अमित कुमार को भी सम्मानित किया गया। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह उपस्थित थे।