भूत भेजने पर खूनी संघर्ष: यादव पर भारी पड़ा दबंग मांझी: महिला को निर्वस्त्र करने का प्रयास

भूत भेजने पर खूनी संघर्ष: यादव पर भारी पड़ा दबंग मांझी: महिला को निर्वस्त्र करने का प्रयास
चेवाड़ा, शेखपुरा
शनिवार को शेखपुरा जिले के चेवाड़ा के करंडे थाना के अस्थामा में संजय मांझी की दबंगई उस समय सामने आई जब बेटी पर भूत भेजने को लेकर घर पर धावा बोलकर दिलीप यादव के पूरे परिवार को बेरहमी से मारपीट किया। इसमें दिलीप यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस मामले में डायन अधिनियम के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दिलीप यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि संजय मांझी का पूरा परिवार घर पर धावा बोल दिया और उनकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए भूत भेजने का आरोप लगाया और कहा कि मेरी बेटी पर भूत भेजते हो जिससे उसको परेशानी होती है और इसी आरोप में सभी ने मिलकर धावा बोलकर घर में बेरहमी से मारपीट की घर के सामान भी लूट लिए।
वहीं इस पूरे मामले में भूत भेजने का आरोप लगाकर लड़की ने भी दिलीप यादव की पत्नी को निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। इसका भी वीडियो वायरल हो गया है । लड़की के द्वारा मारपीट भी किया गया है। दिलीप यादव की पत्नी के साथ मारपीट करने और उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास का भी मामला सामने आया है। इसका भी वीडियो वायरल हो गया है । संजय मांझी के दबंगई का यह वीडियो पूरी तरह से वायरल है।
इस मारपीट का आरोप संजय मांझी, शूरो मांझी, गोरे मांझी, चंदन मांझी सहित कई अन्य पुरुष और महिलाएं लगा है।
जानकारी देते हुए महिला रेनू देवी ने भी बताया कि उनके ऊपर संजय मांझी की बेटी भूत भेजने का आरोप लगाता है और इसी के वजह से मारपीट किया है उनके पति के साथ मारपीट की उनके साथ भी मारपीट किया है।