शराबबंदी!! सरकारी स्कूल में घुस कर शराबी ने कहा स्कूल मेरा है, खाली करो..!!

शेखपुरा।शराबबंदी है पर शराब सभी जगह मिल रहा है। इसी शराब का कमाल है कि एक शराबी स्कूल में घुस कर न सिर्फ गली गलौज किया बल्कि स्कूल खाली करने की धमकी दी।
क्या है पूरा मामला
सदर प्रखंड के सिरारी ओपी क्षेत्र में पड़नेवाले कैथावां गांव स्थित अनुसूचित जाति टोला के प्राथमिक विद्यालय में शराब के नशे में धुत्त होकर शिक्षक के साथ हाथापाई करते लोथू मांझी को पुलिस ने मौके वारदात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस बाबत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि शराब के नशे में लोथू माँझी स्कूल में घुसकर शिक्षक सत्येंद्र कुमार पांडेय के साथ गाली गलौच करते हुए हाथापाई कर रहा था।
पुलिस के सामने मारपीट, कहा स्कूल मेरा, खाली करो..
इसकी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दल के सामने भी हाथापाई कर रहा था। नशे की हालत में वह स्कूल को खाली करने बोल रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।