शेखपुरा की लखीसराय पर जबरदस्त जीत! सोनू मैन ऑफ द मैच! रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो:
रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 में शेखपुरा ने लखीसराय को बुरी तरह से पराजित कर दिया। शेखपुरा की टीम ने लखीसराय की टीम को 57 रन से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेखपुरा की टीम ने 36 ओवर और 5 गेंद पर कुल 161 रन बनाए। जिसमें शशि ने 34, जीवन ने 20, सोनू ने 22 तथा सत्येंद्र ने 14 रन का योगदान दिया।
लखीसराय की तरफ से गेंदबाजी
करते हुए आकाश ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके। जबकि अमन ने 7 ओवर में 17 रन दिए और एक विकेट लिया। इसी तरह ध्रुव ने 10 ओवर में 31 रन दिए और 1 विकेट हासिल की।
लखीसराय की टीम बल्लेबाजी
करते हुए 24 ओवर 5 गेंद पर ही सिमट गई। शुभम ने 22 रन की पारी खेली जबकि नंदकिशोर ने 14 और ध्रुव ने 10 रन बनाए।
शेखपुरा की तरफ से शानदार गेंदबाजी
करते हुए सोनू ने 5 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट झटक कर टीम के हौसले को तोड़ दिया। वहीं सलमान ने 6 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके और सत्येंद्र ने 4 ओवर में 3 रन देकर दो विकेट लिया
सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच
का पुरस्कार दिया गया जबकि लखीसराय के आकाश को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। टूर्नामेंट में अजय कुमार और विकास कुमार अंपायर की भूमिका में थे। जबकि क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, सचिव मदनलाल सहित अन्य लोग भी मौजूद थे और विजेता को पुरस्कृत भी किया।