मोतिहारी के युवक की लाश शेखपुरा में बरामद..

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो:
शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में सड़क से थोड़ी दूर एक युवक की लाश बरामद की गई। लाश के पास मिले कागजातों के अनुसार निर्भय कुमार नामक युवक चकिया (मोतिहारी) का निवासी होने की संभावना है। पुलिस मोबाइल से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों की माने तो सुबह में लोगों ने लाश को देखा तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।
हादसा भी हो सकता है
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि युवक की लाश मिलने के बाद छानबीन में सड़क के किनारे लहू गिरा हुआ है। इस मामले में दुर्घटना से मौत की भी संभावना हो सकती है जबकि स्थानीय लोग हत्या कर मामले को दुर्घटना में तब्दील करने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं। वहीं लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को जप्त कर लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दी है।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -